Sahara Refund online Process, Sahara refund online application, Sahara refund portal acknowledgment number not found, Sahara refund OTP Problem Error,
भारत सरकार द्वारा जिन भारतवासियों के सहारा कंपनी में धनराशि जमा करी थी वह धनराशि भारत सरकार द्वारामाननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार रिफंड की जा रही है जिसकी जानकारी आपको आगे ब्लॉक में पूरी तरह दी जाएगी
Sahara सहारा कंपनी का पैसा रिफंड लेने के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा आवेदन किसी भी प्रकार ऑफलाइन नहीं होगा
भारत सरकार द्वारा Sahara Refund के लिए नए Portal की शुरुआत की गई है यह शुरुआत मान्य गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कही गई है जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है
योजना का नाम | सहारा रिफंड |
राज्य | सभी राज्य |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन /Online सहारा रिफंड पोर्टल |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mocrefund.crcs.gov.in/ |
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य है
- पैन कार्ड यदि आपका रिफंड अमाउंट 50,000 से ज्यादा है
- सहारा कंपनी में जमा पैसों की रसीद / Bond या पासबुक
- एक फोटो
अगर आपके पास यह सब दस्तावेज उपलब्ध है तो आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एकदम तैयार है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको भारत सरकार द्वारा लांच सहारा रिफंड पोर्टल पर आना होगा जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है
सहकारिता मंत्रालय की वेबसाइट https://cooperation.gov.in. के माध्यम से इस पोर्टल पर पहुंचा जा सकता है ।
ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक – Click here
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ध्यान दें कि आप की धनराशि आपके आधार कार्ड से लिंक बैंक के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधी ट्रांसफर की जाएगी अगर आपके बैंक में आधार कार्ड लिंक नहीं है या E-KYC नहीं हुई है तो सब प्रथम आप अपने बैंक में जाकर E-KYC करवा ले
चरण 1– आवेदन करने के लिए आपको जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करना होगा उसके बाद अपने आधार के आखिरी 4 अंक डाले आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें सबमिट करें आपके नंबर पर OTP आएगा OTP दर्ज कर आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो चुका है
चरण 2-अब आपको जमाकर्ता लॉग इन करें पर क्लिक करना होगा रंLogin Page पर आने के बाद आपको आधार के आखिरी चार अंक दर्ज करें और आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी भेजो पर क्लिक करें आपका नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज कर लॉगिन करें
चरण 3-इसके बाद आपको शर्तों को स्वीकार करके आगे बढ़ो बटन पर क्लिक करना होगा
चरण 4-अब आपको अपने आधार सत्यापन करना है आपको अपना आधार कार्ड नंबर डाल ओटीपी बटन पर क्लिक करें ओटीपी दर्ज कर सबमिट करें आपके आधार से लिंक बैंक खाते का विवरण आपके सामने आ जाएगा इसी बैंक खाते में आपका सहारा कंपनी में जमा पैसा किसी बैंक खाते में सरकार द्वारा रिफंड किया जाएगा आगे बढ़े पर क्लिक करें
चरण 5– यह चरण एक महत्वपूर्ण चरण है अगर आप इस चरण में कुछ गलती कर बैठते हैं तो आप अपने रिफंड धनराशि खो सकते हैं कृपया इस चरण को ध्यानपूर्वक पढ़े और समझे इस शरण में आपको अपनी रिफंड राशि का विवरण बारी-बारी भरना है अगर आपने धनराशि दो बारी में जमा करी है तो आपके पास दो भुगतान राशि रसीद होगी जिन्हें हम Bond भी कहते हैं आपको इसमें अपनी मेम्बरशिप नंबर ,खाता संख्या रसीद संख्या जिस दिन अपने खाता खुलवाया था उसकी दिनांक, कितनी धनराशि आपने जमा करी है यह धनराशि कुल राशि नहीं है यह धनराशि वह धनराशि होगी जो आपने उसे Bond में जमा करी है और साथ में आपको Bond की स्कैन कॉपी जो 200 kb के अंदर हो उसे अपलोड करना होगा अपलोड करने के बाद आपको विवरण Add करना है इसी प्रकार आपके जितने भी रशीद एवं Bond है उनको आप एक-एक कर कर अपलोड करेंगे
सभी बंद को अपलोड करने के बाद आपको आगे बड़ों पर क्लिक करना होगा
चरण 6- अब आपको एक PDF डाउनलोड करनी होगी इस PDF का प्रिंटआउट निकाल कर आपको एक फोटो लगानी है उसे फोटो पर साइन करने हैं साइन इस प्रकार होने चाहिए कि साइन आध फोटो पर और आधे पेपर पर आए एक आपको फॉर्म के लास्ट में साइन करने हैं साइन करने के बाद आपको इस फॉर्म की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी अपलोड करने के बाद आगे बड़े बटन पर क्लिक करें
चरण 7- अब आप आखिरी चरण पर आ चुके हैं अब हम आपके सामने आपका एक्नॉलेजमेंट नंबर जनरेट हो चुका है तो यह एक्नॉलेजमेंट नंबर आपको मैसेज द्वारा भी प्राप्त होगा इस नंबर को आप सुरक्षित रूप से रख ले आपका रिफंड अमाउंट 45 दिन के अंदर अंदर आपका आधार से लिंक बैंक खाते में पहुंचा दिया जाएगा
Sahara refund portal acknowledgment number not found
सहारा रिफंड एक्नॉलेजमेंट नंबर नहीं आ रहा है तो क्या करे
अगर आपके सामने एक्नॉलेजमेंट नंबर जनरेट नहीं होता या कोई Error आती है तो आप थोड़ी देर प्रतीक्षा जरूर करें अगर प्रतीक्षा करने के बाद भी आप एक्नॉलेजमेंट नंबर जनरेट नहीं होता या मोबाइल पर मैसेज द्वारा प्राप्त नहीं हो रहा हो तो आपको लोग आउट करके दोबारा लॉगइन करना होगा आपके सामने आपका एक्नॉलेजमेंट नंबर जनरेट हो जाएगा अन्यथा आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा प्राप्त होगा
अगर आपको सहारा रिफंड पोर्टल में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आपके ऊपर दिए गए शिकायत ऑप्शन पर क्लिक कर शिकायत दर्ज करनी होगी
SMS/पोर्टल के माध्यम से 15 दिनों की भीतर, अर्थात् ऑनलाइन दावा प्रस्तुत करने के 45 दिनों के भीतर निर्णय संसूचित कर दिया जाएगा। जमाकर्ताओं से अनुरोध है कि वे सभी चार समितियों से संबंधित सभी दावों को एक ही दावा आवेदन पत्र में प्रस्तुत करें।
केवल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज किए दावों पर ही विचार किया जाएगा । दावा प्रस्तुत करने के लिए कोई शुल्क नहीं है। किसी भी तकनीकी समस्या हेतु आप दिए गए समिति के टोल फ्री नंबरों ( 1800 103 6891 / 1800 103 6893 ) पर संपर्क करें।