RTE Free Admission form 2024 – 1th Round in Uttar Pradesh | UP RTE Admission | फ्री शिक्षा योजना 2024

यूपी में प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त एडमिशन का आवेदन (20/01/2024), 25 प्रतिशत सीटों पर 1 चरण में होगा

इस योजना के अंतर्गत कक्षा 8 तक बच्चों को फ्री में शिक्षा प्रदान की जाती है यह शिक्षा प्राइवेट स्कूल में दी जाती है जो की बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निर्धारित है बच्चे की उम्र 3 से 7 साल के बीच में होनी चाहिए तभी आप इस फॉर्म को भरने के लिए पात्र हो

योजना का नामUP RTE
राज्यउत्तर प्रदेश
आवेदन का प्रकारऑनलाइन / Online
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के मूल निवासी
आयु3-7 वर्ष तक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rte25.upsdc.gov.in/Index.aspx

योजना में आवेदन के लिए पात्रता

इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए यदि आवेदक अनुसूचित जाति में आते हैं या बच्चा के माता-पिता विकलांग ,विधवा पेंशन लेते हैं तो वे इस योजना के लिए पात्र होगे

किनी स्कूल में एडमिशन होगा

आपके निवास स्थान से 1 किलोमीटर के दायरे में जो भी प्राइवेट स्कूल बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त होंगे उनमें 25% सीट गरीब बच्चों के लिए निर्धारित होती है जिन सीटों पर सरकार गरीब बच्चों का एडमिशन करवा कर आठवीं तक फ्री शिक्षा प्रदान करती है

आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना में आवेदन पूर्णता व पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाता है आवेदन करने के बाद आपको लॉटरी /रिजल्ट का इंतजार करना होता है लॉटरी आने पर आपको पता चल जाता है कि आपके बच्चे का एडमिशन किस स्कूल में हुआ है

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र 1लाख से कम जो तहसील द्वारा जारी
  • आधार कार्ड माता पिता का या बच्चे का
  • बच्चे का एक फोटो

1- आवेदन के लिए आपको सबसे पहले स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन करना होगा आपको साइड में Online Application/ Student Login ऑप्शन मिलेगा वहां पर Click करे अपनी संपूर्ण जानकारी देंगे रजिस्ट्रेशन करें

2- बच्चे का नाम, जिला, एरिया, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र नंबर या आय प्रमाण पत्र संख्या डालकर अपना आय प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र अपलोड करके रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा

रजिस्ट्रेशन संपूर्ण होने के बाद आपको फॉर्म Fill करना होगा जिसमें आपको माता, पिता का नाम ,अपना पूरा पता ,साथ ही बच्चे के फोटो ,आधार कार्ड ,आय प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र को अपलोड करना होगा और लास्ट में आपको स्कूल सेलेक्ट करने होंगे सभी जानकारी भरने के बाद आपको फाइनल सबमिट करना होगा फाइनल सबमिट करने के बाद आपको फाइनल स्लिप डाउनलोड करके सुरक्षित कर लेनी है जो आपको अपने नजदीकी बीएसए ऑफिस में जाकर जमा करनी होगी

  • मोबाइल से राशन कार्ड KYC कैसे करें |राशन कार्ड की KYC 2025 RationCardKYC
    मोबाइल से राशन कार्ड KYC कैसे करें |राशन कार्ड की KYC 2025 RationCardKYC

    हाल ही में कई राज्य सरकारों ने यह अनिवार्य कर दिया है कि राशन कार्डधारकों को अपने कार्ड की KYC करानी होगी, अन्यथा उनका कार्ड अस्थायी रूप से निलंबित हो सकता है। राशन कार्ड की KYC: क्यों ज़रूरी है और कैसे करें? परिचय आज के डिजिटल युग में सरकार अधिक पारदर्शिता और लाभार्थियों तक सही…


  • PM Awas Yojana Online Form 2025 | प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: जानिए आवेदन कैसे करें? |
    PM Awas Yojana Online Form 2025 | प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: जानिए आवेदन कैसे करें? |

    प्रधानमंत्री आवास योजना, PM Awas Yojana Registration 2025, पीएमएवाई ऑनलाइन फॉर्म, पीएम आवास योजना शहरी ग्रामीण, सरकारी योजना घर के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) क्या है? प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य वर्ष 2025 तक देश के हर परिवार को “सबके लिए पक्का घर”…


  • Awas Vikas Online Registration of Plots/Houses/Flats 2025 ||आवास विकास होम फॉर्म
    Awas Vikas Online Registration of Plots/Houses/Flats 2025 ||आवास विकास होम फॉर्म

    यदि आप भी आवास विकास की किसी योजना के अंतर्गत घर लेना चाहते हैं? आवास विकास होम फॉर्म: घर पाने की पहली सीढ़ी आज के समय में हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो, जहां वह सुकून और सुरक्षा के साथ रह सके। इस सपने को साकार करने में…


Leave a comment