Mukhyamantri kanya suraksha yojana 2024 Update15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana 2024,kanya sumangala yojana registration,kanya sumangala yojana in hindi,mksy.up.gov.in status,mksy.up.gov.in login,kanya sumangala yojana online,kanya sumangala yojana status,kanya sumangala yojana login,mksy.up.gov.in registration

जैसा कि आप सभी को बता दें कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत छह अलग-अलग चरणों में मिलने वाली कुल राशि 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है और अब बेटी के जन्म के समय दो हजार के बजाय पांच हजार रुपये दिए जाएंगे साथ ही आपको बता दें कि बेटी के 9 महीने के सभी टीकाकरण पूरा होने पर एक हजार के बजाय दो हजार रुपये मिलेंगे। अलग-अलग कक्षाओं के हिसाब राशि मिलेगी

राशि 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बहुत ही अच्छा आदेश दिया है जो भी उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी है अगर उसके घर कन्या का जन्म होता है तो पहले सरकार द्वारा ₹15000 की धनराशि बालिका के परिवार को प्रदान की जाती थी जिसमें जन्म होने पर ₹2000 , 1 साल के टीकाकरण पूर्ण होने पर ₹1000 में कक्षा 1 से ग्रेजुएशन तक चार चरणों में विभिन्न विभिन्न धनराशि प्रदान की जाती थी जिनका कुल धनराशि ₹15000 प्रदान किया जाता था अब सरकार द्वारा राशि को 15000 से बढ़कर ₹25000 कर दिया गया है इसके अंतर्गत जन्म होने पर ₹5000, 1 साल के टीकाकरण पूर्ण होने पर ₹2000 दिए जाएंगे

कन्या सुमंगला योजना में आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जाने के लिए यह पढ़े CLICK HERE

Leave a comment