साइकिल योजना फॉर्म 2024 | Free Cycle Yojana | Apply online

उत्तर प्रदेश सरकार कक्षा 9वीं- 10वीं -11वीं -12वीं पास छात्र छात्राओं को स्कूल जाने के लिए फ्री साइकिल प्रदान की जाती है

योजना की जानकारी?

UP Goverment द्वारा चलाई जा रही साइकिल योजना फॉर्म का उद्देश्य गरीबी लोगो तक अधिकतम लाभ पहुंचाना है। इस योजना के तहत, छात्रों को स्कूल जाने के लिए freeसाइकिल उपलब्ध कराई जाती है। यह योजना विभिन्न जिलों में चल रही है और छात्रों को पढ़ाई में सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ उनके परिवारों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने का भी एक माध्यम है।

free cycle yojana

Free Cycle Yojana संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत दी जाती है यह योजना पंजीयन श्रमिक/ मजदूरो के बच्चों को दी जाती है साथ ही इस योजना में छात्र छात्राओं को प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है जो धनराशि अलग-अलग  कक्षा में अलग-अलग है ।

यूपी फ्री साइकिल योजना पात्रता ?

  • निर्माण श्रमिक द्वारा पंजीयन के उपरान्त कम से कम 365 दिन बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर ली गयी हो।
  • ऐसे बालक एवं बालिका की आयु प्रत्येक वर्ष की 01 जुलाई को 25 वर्ष या इससे कम हो।
  • निर्माण श्रमिक के बालक / बालिकाओं का आधार प्रमाणीकरण उक्त योजना के हितलाभ हेतु आवश्यक होगा।
  • शिक्षारत्त बालक / बालिका ऐसे शिक्षण संस्थान में अध्यनरत्त हो जो कि सरकार द्वारा विधिमान्य रूप से स्थापित किसी शिक्षा बोर्ड / विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
  • पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अधिकतम दो संतानों को हितलाभ देय होगा।
  • पंजीकृत निर्माण श्रमिक के पुत्र / पुत्रियों को कक्षा-9, कक्षा-10, कक्षा-11 या कक्षा-12 उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेशित एवं शिक्षारत होने पर विद्यालय जाने हेतु साइकिल क्रय करते हुए, उक्त के सापेक्ष सब्सिडी प्राप्त करने हेतु पत्र होंगे।

फ्री साइकिल योजना आवेदन प्रक्रिया जाने के लिए यह पढ़े CLICK HERE

  • मोबाइल से राशन कार्ड KYC कैसे करें |राशन कार्ड की KYC 2025 RationCardKYC
    मोबाइल से राशन कार्ड KYC कैसे करें |राशन कार्ड की KYC 2025 RationCardKYC

    हाल ही में कई राज्य सरकारों ने यह अनिवार्य कर दिया है कि राशन कार्डधारकों को अपने कार्ड की KYC करानी होगी, अन्यथा उनका कार्ड अस्थायी रूप से निलंबित हो सकता है। राशन कार्ड की KYC: क्यों ज़रूरी है और कैसे करें? परिचय आज के डिजिटल युग में सरकार अधिक पारदर्शिता और लाभार्थियों तक सही…


  • PM Awas Yojana Online Form 2025 | प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: जानिए आवेदन कैसे करें? |
    PM Awas Yojana Online Form 2025 | प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: जानिए आवेदन कैसे करें? |

    प्रधानमंत्री आवास योजना, PM Awas Yojana Registration 2025, पीएमएवाई ऑनलाइन फॉर्म, पीएम आवास योजना शहरी ग्रामीण, सरकारी योजना घर के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) क्या है? प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य वर्ष 2025 तक देश के हर परिवार को “सबके लिए पक्का घर”…


  • Awas Vikas Online Registration of Plots/Houses/Flats 2025 ||आवास विकास होम फॉर्म
    Awas Vikas Online Registration of Plots/Houses/Flats 2025 ||आवास विकास होम फॉर्म

    यदि आप भी आवास विकास की किसी योजना के अंतर्गत घर लेना चाहते हैं? आवास विकास होम फॉर्म: घर पाने की पहली सीढ़ी आज के समय में हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो, जहां वह सुकून और सुरक्षा के साथ रह सके। इस सपने को साकार करने में…


Leave a comment