NMMS Scholarship 2023 | Registration open

NMMS Scholarship-2024-25

NMMS Scheme Eligibility 2023

1- इस परीक्षा में वे ही Students सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने सत्र 2022-23 में Class 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 % ( SC/ST जाति वर्ग के लिए 5% की छूट मिलेगी ) अंकों के साथ pass की हो।

2- वर्तमान सत्र में राजकीय/स्थानीय निकाय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय में Class 8 में पढ़ रहें हो वे ही छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024–25 में आवेदन कर सकते हैं।

3- अभिभावक की कुल वार्षिक आय आय प्रमाण पत्र से अनुसार तीन लाख पचास हजार से अधिक न हो।

4- परीक्षा / Exam का आयोजन प्रत्येक जनपद के निर्धारित केंद्रों पर होगा।

5- राजकीय/स्थानीय निकाय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 8 में पढ़ रहें छात्र–छात्राएं

योजना का नामराष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना
राज्यउत्तर प्रदेश
आवेदन का प्रकारऑनलाइन / Online
लाभार्थीकक्षा 8 में पढ़ रहें हो वे ही छात्र-छात्राएं
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 23/अगस्त/2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि18/सितम्बर/2023
परीक्षा की तिथि05/नवम्बर/2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps://entdata.co.in/NMMS24_25/hom.html

Important Documents

  • School Certificate
  • Income certificate / आय प्रमाण पत्र
  • Photograph /फोटो
  • Signature /साइन
  • Caste certificate / जाति प्रमाण पत्र
  • Divyang Certificate / विकलांग प्रमाण पत्र यदि होतो
  • Dependent on Freedom Fighter Certificate

वर्तमान सत्र में राजकीय/स्थानीय निकाय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 8 में पढ़ रहें छात्र–छात्राएं NMMS राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024–25 में आवेदन कर सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय(Private Schools) में अध्ययनरत छात्र/छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते हैं।

(l) जो कक्षा 9 से 12 तक राजकीय/स्थानीय निकाय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त (जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट School को छोड़कर) School में निरंतर संस्थागत रूप में अध्ययनरत हो।

(II) छात्र–छात्राओं को कक्षा 8 की Exam में कम से कम 55 प्रतिशत (SC/ST जाति के छात्र–छात्राओं के लिए 5 प्रतिशत की छूट) तथा scholarship जारी रखने के लिए कक्षा 9 व 11 की परीक्षा पास एवं कक्षा 10 की परीक्षा कम से कम 60 प्रतिशत (SC/ST जाति के छात्र-छात्राओं के लिए 5 प्रतिशत की छूट है ) अंकों के साथ पास की हो।

(lll) प्रत्येक वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात छात्रवृत्ति के नवीनीकरण हेतु एन.एस.पी. पोर्टल पर डाटा अपलोड एवं सत्यापित करने की प्रक्रिया पूर्ण की गई होगी।

(lV) जो इस छात्रवृत्ति के अतिरिक्त अन्य किसी छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले रहे होंगे (केंद्र सरकार द्वारा प्रयोजित की जाने वाली छात्रवृत्ति योजना के प्रावधानों के अनुसार कोई भी लाभार्थी एक ही छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति की धनराशि प्राप्त कर सकता है, दो योजनाओं में नहीं।)

State Last Date Exam Date Link 
UP NMMS Scholarship Registration Form 202318 September 20235 November 2023Apply Here
NMMS Chandigarh Scholarship Registration Form 202320 September 20235 November 2023Apply Now
NMMS Assam Scholarship Registration Form 202310 October 20231 November 2023Apply Here 
NMMS Andhra Pradesh Scholarship Registration Form 202315 September 20233 December 2023Register Now
NMMS Odisha Scholarship Registration Form 202331 August 20235 November 2023Register Here
NMMS Delhi Scholarship Registration Form 20239 September 202319 November 2023Apply Here
NMMS Maharashtra Scholarship Registration Form 2023October 202310 Decembr 2023Apply Here
NMMS Chhattisgarh Scholarship Registration Form 20238 September 202310 December 2023Register Here
NMMS West Bengal Scholarship Registration Form 202313 August 202317 December 2023Apply Now
NMMS Madhya Pradesh Scholarship Registration Form 202320 July 202324 September 2023Register Now

परीक्षा में सम्मिलित होने संबंधी निर्देश

1- परीक्षा एक सत्र में दो भागों में आयोजित होगी –

(l) 1 भाग : सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षण – जिसमें 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

(ll) 2 भाग : शैक्षिक अभिरुचि परीक्षण – जिसमें 90 बहुविकल्पीय प्रश्न (35 विज्ञान, 35 सामाजिक विज्ञान एवं 20 प्रश्न गणित) होंगे।

2- 1 भाग के लिए 90 मिनट का समय निर्धारित है (शारीरिक रूप से चुनौतीग्रस्त अभ्यर्थियों के लिए 120 मिनट का समय) तथा 2 भाग के लिए 90 मिनट (शारीरिक रूप से चुनौतीग्रस्त अभ्यर्थियों के लिए 120 मिनट का समय) का समय निर्धारित है|

3- प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। ऋणात्मक अंकन नहीं है।

4- परीक्षा की तिथि तथा समय :- 5 नवम्बर 2023 प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक (शारीरिक रूप से चुनौतीग्रस्त अभ्यर्थियों के लिए प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक)

फॉर्म कैसे भरें

एक मोबाइल नंबर से एक ही आवेदन किया जा सकता है

  1. सबसे पहले प्रथम Step से registration करें।
  2. द्वितीय चरण से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाल के School प्रमाण पत्र Download करके उसका प्रिंट निकालें फिर अपने school के प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका से Signature कराएं।
  3. तृतीय Step के (A) भाग से Signature कराए हुए प्रमाण पत्र को Upload करें।
    तृतीय Step के (B) भाग से अभ्यर्थी अपने अभिभावक का Income certificate अपलोड करेंगे।
    तृतीय Step के (C) भाग से अपना Photo को ही Upload करें।
    तृतीय Step के (D) भाग से अपने Signature को Upload करें।
  4. चतुर्थ Step में आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र upload करें।
  5. पंचम Step के द्वारा अपना Final Print निकालें और उसे अपने पास सुरक्षति रखें।

प्रवेश-पत्र परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा।

Press Note:

  • मोबाइल से राशन कार्ड KYC कैसे करें |राशन कार्ड की KYC 2025 RationCardKYC

    मोबाइल से राशन कार्ड KYC कैसे करें |राशन कार्ड की KYC 2025 RationCardKYC

    हाल ही में कई राज्य सरकारों ने यह अनिवार्य कर दिया है कि राशन कार्डधारकों को अपने कार्ड की KYC करानी होगी, अन्यथा उनका कार्ड अस्थायी रूप से निलंबित हो सकता है। राशन कार्ड की KYC: क्यों ज़रूरी है और कैसे करें? परिचय आज के डिजिटल युग में सरकार अधिक पारदर्शिता और लाभार्थियों तक सही…


  • PM Awas Yojana Online Form 2025 | प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: जानिए आवेदन कैसे करें? |

    PM Awas Yojana Online Form 2025 | प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: जानिए आवेदन कैसे करें? |

    प्रधानमंत्री आवास योजना, PM Awas Yojana Registration 2025, पीएमएवाई ऑनलाइन फॉर्म, पीएम आवास योजना शहरी ग्रामीण, सरकारी योजना घर के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) क्या है? प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य वर्ष 2025 तक देश के हर परिवार को “सबके लिए पक्का घर”…


  • Awas Vikas Online Registration of Plots/Houses/Flats 2025 ||आवास विकास होम फॉर्म

    Awas Vikas Online Registration of Plots/Houses/Flats 2025 ||आवास विकास होम फॉर्म

    यदि आप भी आवास विकास की किसी योजना के अंतर्गत घर लेना चाहते हैं? आवास विकास होम फॉर्म: घर पाने की पहली सीढ़ी आज के समय में हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो, जहां वह सुकून और सुरक्षा के साथ रह सके। इस सपने को साकार करने में…


Leave a comment